ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में पिरोयगी ब्राह्मण महासभा : पं रमेश दत्त शर्मा
मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कराने हेतु चलाया जायेगा व्यापक आंदोलन

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- नरेश उपाध्याय
मथुराः उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा की बैठक बाकलपुर स्थित नवल बिहारी मंदिर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पं बलराम शर्मा एवं पं हरिमोहन दुबे ने की बैठक में ब्रज क्षेत्र के दूरदराज से आए युवा विप्रो ने भाग लिया इस साधारण सभा की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कराने हेतु संघर्ष समिति का गठन किया गया व्यापक आंदोलन हेतु समस्त ब्रज चौरासी कोस मैं 27 सितंबर को ब्रह्म एकता यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया यात्रा ब्रज के 121 ग्रामों से होकर निकलेगी तथा यात्रा पाच चरण में होगी, प्रथम चरण में यात्रा वृंदावन राधाकुंड गोवर्धन जतीपुरा सौंख ने झूलेदी आदि ग्रामों से गुजर कर मथुरा में पड़ाव लेगी मंडल अध्यक्ष राजवीर दीक्षित जिला अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा शासन के हर नियम का पालन करते हुए निकाली जाएगी अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पं रमेश दत्त शर्मा संस्थापक राजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशुतोष भारद्वाज महानगर अध्यक्ष पं चंद्रशेखर गौड़ ने कहा कि यह यात्रा ब्रजमंडल के तीर्थ स्थलों के ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में पिरोयगी बज के विकास तीर्थ क्षेत्रों की समस्या यात्रा का प्रमुख उद्देश्य होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोनू गौतम बालकिशन दीक्षित पवन कौशिक श्याम शर्मा निर्मल कौशिक पंकज वशिष्ठ आशीष शर्मा धतरथ भारद्वाज तरुण रावत योगेंद्र उपाध्याय केवल कृष्ण भारद्वाज अमित शर्मा इं विष्णु दीक्षित राहुल भारद्वाज पंकज दीक्षित आदि उपस्थित रहे ।