मथुरा
देशी शराब, यूरिया पाउडर सहित एक गिरफ्तार

कोसीकलां : सोमवार को गस्त के दौरान पुलिस ने गांव कोटवन के पास बने यात्री बस स्टोप शेड पर एक अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में खडा देखा। जिसके पास एक थैला था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 194 पव्वा देशी मस्ताना हरियाणा मार्का व 450 ग्राम यूरिया पाउडर बरामद हुआ। पाउडर के बारे में पूछा तो आरोपी ने बताया कि थोडी शराब में ज्यादा नशा करने के शौकीनों को वह पाउडर को शराब में मिलाकर बेचता है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटू उर्फ हेतराम पुत्र तुलाराम निवचासी कृष्णा कालौनी, गोडोता चैक होडल, पलवल हरियाणा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।