दिवंगत पत्रकार अरुण कुलश्रेष्ठ को शोक का आयोजित कर दी श्रद्धाजलि

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज/ गंजडुंडवारा : जनपद कासगंज गंजडुडवारा के प्रिंट मीडिया वीर अर्जुन के साथ साथ कई न्यूज पेपर के संवाददाता अरुण कुलश्रेष्ठ के शनिवार की रात्रि निधन हो जाने पर बाग पंचायती में शोक सभा हुई। जिसमें दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। रविवार को बाग पंचायती में हुई शोकसभा में कस्बा व पटियाली क्षेत्र के पत्रकार एकत्रित हुए। सभा मे मौजूद हर शख्स ने दिवंगत पत्रकार अरुण कुलश्रेष्ठ के सरल स्वभाव को याद किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। बता दें कि श्री कुलश्रेष्ठ का 61 वर्ष की उम्र में र्ह्दयगति रुक जाने से निधन हो गया। शोक सभा में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गणेश चौहान, उपनिरीक्षक चंचल कुमार, शिवशंकर गुप्ता, अंशुमान सक्सेना, गोपाल दीक्षित, जुम्मन कुरैशी, गौरव तिवारी, अनिल राठौर, संजय दीक्षित, राशिद अब्बासी, सत्यप्रकाश राठौर, शशिकांत आदि मौजूद रहे।