मथुरा
किसानों की समस्याओं को लेकर आन्दोलन करेगा जाट एकता संगठन

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा : किसानों कि समस्याओं को लेकर जाट एकता संगठन अब हर जिले में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देगा। इसको लेकर जाट एकता संगठन ने रणनीति तैयार की है जाट एकता संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान व सुभाष पहलवान ने कहा कि गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने के कारण किसानों आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। केन्द्र सरकार 10 रुपये की एफआरपी में मामूली बढ़ोतरी नाकाफी है। कम से कम 40रुपये पति किवटल करना चाहिए उन्होने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को यूरिया खरीदने के लिए लाइनों में लगना पड रहा है लेकिन फिर भी सरकारी समिति से यूरिया नहीं मिल रहा है। इन समस्याओं को लेकर किसानों हर सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके राज्यपाल सम्बोधित कर के ज्ञापन अधिकारियों को देगे।