आवारा पशुओं को सड़कों पर न घूमने दें। अन्यथा होगी कार्यवाही

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा सड़कों पर निराश्रित आवारा पषुओं को विचरण करते हुये पाये जाने पर इसे काफी गंभीरता से लिया गया है। जबकि शासन द्वारा भी सड़कों पर निराश्रित आवारा पषुओं के विचरण की स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये प्रत्येक दषा में इस स्थिति की रोकथाम हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद कासगंज के सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये हैं कि अपने नगरीय निकाय/ विकास खण्ड क्षेत्र में पषुओं के आवारा घूमने की स्थिति को प्रत्येक दषा में समाप्त कराने हेतु कार्यवाही सुनिष्चित करें। यदि भविष्य में आपके क्षेत्र में निराश्रित आवारा पषुओं के भ्रमण की स्थिति पाई जाती है तो उसे गंभीरता से लेते हुये दायित्व निर्धारण की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।