मथुरा में कन्टेनमेंट जोन बढ़ने पर बढ़ा़ईं सर्वे टीम
कोविड-19 का घर घर सर्वे कराने को जुटाईं 118 टीमें

मथुरा : कोविड-19 के मरीज एवं उनके परिवार के सदस्यों के सर्वे पर मथुरा में 170 टीम लगायी गयी हैं, जिनमें से 118 टीम ग्रामीण क्षेत्र तथा 52 टीम शहरी क्षेत्रों में सर्वे कर रही हैं। जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर सर्वे करने वाली टीम की समीक्षा की जिसमें सेनेटाइज छिडकाव के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव गुप्ता ने बताया कि नगर निगम की टीमें निरंतर सेनेटाइज कर रही हैं और उसकी फोटो तथा वीडियो निरंतर भेजी जा रही हैं। अब तक कन्टेन्मेंट एरिया के संबंध में जानकारी पूछे जाने पर अवगत कराया कि जनपद में 383 एक्टिव कन्टेन्मेंट जोन हैं, जिसमें से 270 शहर तथा 113 कन्टेन्मेंट जोन हैं। श्री मिश्र ने निर्देश दिये कि प्रत्येक कन्टेंन्मेंट जोन में दवाओं का वितरण, छिड़काव एवं कोविड से संबंधित लोगों को जानकारियां निरंतर दी जायें। नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार के संबंध में नगर मजिस्टेट मनोज कुमार सिंह कहा कि उनका प्रचार-प्रसार भीड़युक्त वाले स्थानों पर किया जाये। अस्पतालों में मरीजों के जीवन रक्षा के लिए आक्सीजन सप्लायरों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में आक्सीजन गैस उपलब्ध करायी जाये। जिस पर आक्सीजन सप्लायर ने बताया कि आक्सीजन की कमी को देखते हुए सर्वप्रथम अस्पतालों को आक्सीजन गैस उपलब्ध करायी जा रही है।