परिषदीय संविलित विद्यालय गोवर्धन द्वितीय ने बच्चों को दी स्कूल ड्रेस
विद्यालय में सभी छात्रों ने लागया मास्क दिया सभ्यता का परिचय

मथुराः गोवर्धन विकासखंड के परिषदीय साविलित विद्यालय गोवर्धन द्वितीय में शनिवार को सरकार द्वारा छात्रों को ड्रेस वितरण कराई गई गोवर्धन के चेयरमैन पंडित खेम चंद शर्मा व हरिओम शर्मा एडवोकेट व खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा दी गई और बताया गया कि सरकार पढ़ाई के अवसर प्रदान कर रही है समस्त सरकारी स्कूलों में सरकार हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है सरकारी विद्यालयों में सरकार समय पर पुस्तक ड्रेस जूते मोजे भोजन छात्र छात्राओं को समय पर सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है सभी अभिभावकों से कहना है कि अपने अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिये भेजा जाए तो वही खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि सरकार सभी छात्रों को हर तरह की पढ़ाई के लिये मदद दे रही है सभी लोग अपने बच्चों को सरकार की योजनाओ का दे इस मौके पर हरिओम शर्मा एडवोकेट उतर प्रदेश उधोग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल गोवर्धन सभासद ऊधो सिंह व प्रधाध्यापक अशोक कुमार बौद्ध नृत्यगोपाल दूबे शशिबाला, बबीता, ममता, रेखा वार्ष्णेय, संजू रानी, बृजेश कुमारी आशा रानी, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, सोम कुमार, सोनम कुमारी, सरिता, साधना चौधरी, विपिन गौड़ समस्त मौजूद रहा।