पत्रकार जगत मे शोक ,वरि0 पत्रकार के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

कासगंज। जनपद कासगंज गंजडुंडवारा के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुलश्रेष्ठ वीर अर्जुन के साथ साथ कई पेपर मे संवाददाता थे। दिनांक 19 सितंबर दिन शनिवार 2020 को रात्रि 10.30 बजे उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। आकस्मिक निधन पर कोरोना के चलते अपने अपने घरों से ही पत्रकार बंधुओ ने शोक सम्बेदना व्यक्त की। जिससे पत्रकार जगत मे शोक की लहर दौड गई है। और प्रभु से प्रार्थना की ,कि परिबार बालो को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। वरि0 पत्रकार बच्चन माहेश्वरी ने बताया कि पत्रकार अरुण कुलश्रेष्ठ ने लगभग 40 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र मे सेवा कर रहै है। उनके न रहने से पत्रकार जगत मे क्षाति बहुत क्षति पहुची है। इस क्षति को कभी पूरा नही किया जा सकता। शोक सम्बेदना देने वालों में डा0 विनय शौनक, डा0 श्रीकृष्ण शरद , बृजेश मिश्रा, योगेश जी योग ,मनोज पाराशर ,विक्रम पाण्डेय, अरविन्द गुप्ता एडवोकेट , अश्वनि महेरे, गौरी ,सोनू दुबे, जुम्मन कुरैशी, राजीव तिवारी, राहुल दुबे, मनोज चौधरी ,विवेक पाण्डेय सहित आदि पत्रकारो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।