दानघाटी मंदिर पर श्रद्धालुओं से ज्यादा मांगने वालों का बोलबाला
श्रद्धालुओं को चारों तरफ से घेर लेती है मांगने वालों की भीड़

नरेश उपाध्याय
मथुरा/गोवर्धन। कोरोना संक्रमण काल में यूं तो गोवर्धन क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद पड़े हैं लेकिन इसके बावजूद जिनकी अटूट श्रद्धा गिर्राज जी में है ऐसे कुछ श्रद्धालु अक्सर गिर्राज जी के दर्शन या परिक्रमा करने गोवर्धन धाम पहुंचते रहते हैं हालांकि लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद होने के कारण उन्हें दर्शन का लाभ तो नहीं मिल पाता लेकिन वह बाहर से ही गिर्राज जी को माथा टेक अपनी मन्नत मांग लेते हैं लेकिन जैसे ही श्रद्धालु दानघाटी मंदिर गिर्राज जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं दानघाटी मंदिर पर पहले से मौजूद चंदन लगाने वाले बच्चों तथा मांगने वाले भिखारियों की भीड़ उन्हें घेर लेती है जिससे श्रद्धालु कई बार काफी असहज महसूस करते हैं और ढंग से गिरिराज जी के दर्शन भी नहीं कर पाते कई बार तो दानघाटी मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं को इस मांगने वाली भीड़ के चंगुल से निकालना पड़ता है लेकिन बावजूद इसके चंदन लगाने वाले छोटे-छोटे बच्चों की भीड़ श्रद्धालुओं के बीच रोड पर भागते हुए देखी जा सकती है जिससे कई बार सड़क पर वाहनों के चलने के कारण हादसा होने का भी डर रहता है। थाने से मात्र चंद कदमों की दूरी पर मंदिर दान घाटी स्थित है लेकिन शायद किसी का ध्यान इस ओर नहीं की इन छोटे बच्चों की वजह से तथा मांगने वालों की भीड़ की वजह से सड़क पर कोई दुर्घटना भी हो सकती है पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर यह सब देखता रहता है ?