झौरा भौरा गली के पीपलेश्वर मंदिर पर मडरा रहा है विद्युत के करंट का संकट
टूटा विद्युत खंभा और जर्जर खुले विद्युत तार होने से आ जाता है विद्युत करंट

कासगंज। जनपद के विद्युत विभाग का उदासीन रवैया आमजन पर भारी पड रहा है। टूटे विद्युत पोलों और खुले पडे तारों को ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारी उदासीनता का रवैया अपना रहे है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से शहर का प्राचीन पीपलेश्वर मंदिर पर विद्युत करंट का साया मडरा रहा है।ऐसे ही मामले की शिकायत स्थानीय भक्तो ने जिलाप्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर की है।
शहर की गली झौरा भौरा स्थित प्राचीन पीपलेश्वर मंदिर के प्रबंधक बबलू ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पीपलेश्वर मंदिर पर आये दिन भक्तगण मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं, कई बार भक्तो को विद्युत करंट भी लग चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर के बराबर विद्युत पोल टूट जाने से विद्युत के खुले तार मंदिर के चारों ओर पडे हुए है। जिससे आए दिन गेटो पर करंट उतर आता है। इस मामले की शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से की, लेकिन किसी ने यहां ठीक करना तो दूर टूटे पडे पोल को देखना भी मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते कभी बडा हादसा हो सकता है। उन्होंने जिलाप्रशासन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि भेज कर समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि मंदिर पर आने जाने वाले भक्तो को हादसे से बचाया जा सके।