अड़ींग में हुआ स्विंग कूल व गेस्ट हाउस का शुभारंभ

मथुरा : गोवर्धन तहसील के गांव अडींग में अडींग बाईपास पर राजन सिंह एडवोकेट द्वारा युवाओं के लिए मानो एक खुशी की लहर दौड़ा दी है राजन सिंह एडवोकेट द्वारा अडींग बाईपास पर स्विग कूल व गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया था जिसको लेकर गांव के आसपास के लोगों में खुशी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है इसी को लेकर आज स्विंग कूल व गेस्ट हाउस का मुख्य अतिथि के रूप में आये पथवारी मंदिर के पुजारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर गांव के अनेकों व्यक्ति मौजूद रहे वही राजन सिंह एडवोकेट ने बताया की लोगों की मांग को देखते हुए यह स्विंग कूल व गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है जिससे लोगों को अपने गांव से बाहर ना जाना पड़े वही गरीब मजदूर लोगों के लिए हर प्रकार की छूट दी जाएगी और बताया कि इस स्विग कूल को बनाने में नबल सैनी सहित गांव के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों का आशीर्वाद रहा है उनके आशीर्वाद के कारण स्विंग कूल व गेस्ट हाउस का निर्माण हो सका है जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों में। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ऊधो सिंह नगर पंचायत सभासद गोवर्धन दिनेश सेठ, सत्येंद्र यादव ,डॉ सनेही सिंह ,पूरन सिंह(नेताजी),चंदन सिंह ,नूर मोहम्मद खान, किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर रमेश सिंह सिकरवार ,सतेंद्र सैनी, डोरी लाल सैनी, प्रताप नेताजी ,आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।