अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

मथुरा/ कोसीकलां। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की है। उनके पास से पांच अवैध बंदूक भी बरामद हुई है। पुलिस ने तस्करों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को थाना कोसीकलां पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसमें अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। जिनके कब्जे से चार एसबीबीएल और एक डीबीबीएल अदद फैक्ट्री मेड बन्दूक भी बरामद हुई हैं। पूछतांछ में पकडे गये तस्कारों ने अपने नाम मुब्बा उर्फ मुबारिक पुत्र कल्लू निवासी नगला उटावर, उम्मर पुत्र शिब्बर निवासी नगला सिरौली, थाना कोसीकलां बताये। उन्होंने बताया कि उनके साथ आकिल पुत्र नामालूम निवासी हथीन हरियाणा, राजू जाट पुत्र नामालूम निवासी रायपुर गढी, हाल पता होडल, शहीद लंगडा पुत्र सुमरत निवासी विशम्भरा, थाना शेरगढ भी अवैध असलाह खरीद फरोख्त का काम करते हैं। जिन्हें वह हथीन निवासी आकिल को अच्छे दामों में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपियों पर थाना कोसीकलां में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।