अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने व्यक्त की शोक सम्बेदना

कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कासगंज के जिला अध्यक्ष केके सक्सेना और कासगंज के कायस्थ बंधुओं ने बीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश सक्सेना और गंजडुंडवारा के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुलश्रेष्ठ के आकस्मिक निधन पर कोरोना के चलते अपने अपने घरों से ही शोक सम्बेदना व्यक्त की। और प्रभु से प्रार्थना की कि परिबार बालो को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। केके सक्सेना ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक मंडल के चित्रांश बंधु प्रकाश नारायण कुदेशिया और डॉ सुधीर जौहरी का भी आकस्मिक निधन हुआ था इन सभी चित्रांश बंधुओ के निधन से कायस्थ समाज को बहुत क्षति पहुची है इस क्षति को कायस्थ समाज कभी पूरा नही कर सकता। शोक सम्बेदना देने वालों में नवल किशोर कुलश्रेष्ठ,नारायण स्वरूप सक्सेना, डॉ नीरज सक्सेना,शांतनु चौधरी, अखिलेश सक्सेना, निर्मल सक्सेना,डॉक्टर डॉ संजय सिन्हा, डॉ अजय कुलश्रेष्ठ, अचिंत सक्सेना, विजय सक्सेना,अबधेश सक्सेना,रविमोहन कुलश्रेष्ठ,धीरज सक्सेना,धर्मेंद्र सक्सेना,राहुल सक्सेना,अमित सक्सेना,विमल जोहरी,विशाल कुलश्रेष्ठ,मयंक सक्सेना आदि मौजूद रहै।