सफाई अभियान चलाकर भाजपाइयों ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

मिशन इंडिया न्यूज ब्यूरो-करन कुमार
कोसीकलां : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने दर्जनभर जगहों पर सफाई अभियान चला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रदेश के काबीना मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि नरदेव चैधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान को बल्देवगंज चैराहे से प्रारंभ कर सब्जी मंडी स्थित भामाशाह चौक तक चलाया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरदेव चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता के सबसे बड़े संदेश वाहक हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही सुंदरता का वास होता है। मनुष्य अगर सफाई के प्रति गंभीर रहे तो उसे ज्यादातर बीमारियों से निजात मिल सकती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष हुकमचंद अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवत प्रसाद रुहेला, धर्मवीर शर्मा, कन्हैया लाल गोयल, सुनील गोयल, राज कुमार रावत, सतीश बाल्मीकि, गिर्राज बाल्मीकि, बब्बल पंजाबी सहित दर्जानों कार्यकर्ता मौजूद रहे।