मथुरा
विरोध में बूट पॉलिश करने पर अधिवक्ता बाहर से निष्कासित, बहाल

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-तोरन सिंह
मथुरा : वृंदावन निवासी एक युवा अधिवक्ता ने विरोध का आज एक नया तरीका निकाला। वह सड़क पर आते-जाते राहगीर व वकीलों की बूट पॉलिश करने लगे। ये अधिवक्ता बार एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने के फैसले के विरोध में न्यायालय के बाहर गेट के समीप फुटपाथ पर बैठ गये व आने जाने वाले लोगों के जूतों पर पॉलिश करने लगे। वहां भीड़ लग गई। इस दौरान वहां उनके साथी वकीलों ने भी अपने जूतों पर पालिश कराई। इसकी भनक लगते ही बार के पदाधिकारी सजग हो गए। उन्होंने आनन फानन में बैठक बुलाई। इस संबंध में बार के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता को निष्कासित कर दिया गया है। बाद में उनके द्वारा माफी मांगने पर उन्हें बहाल भी कर दिया गया। भविष्य में इस तरह का विरोध न करने की चेतावनी दी गई है।