मथुरा
राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक प्रधान शाखा मैं लिए कोरोना सैंपल

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा : राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम द्वारा एसीएमओ डॉक्टर देवेंद्र अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉक्टर भूदेव सिंह के निर्देशन में निरंतर कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं इसी क्रम में आज एनएमएमयू टीम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक प्रधान शाखा से कुल 75 लोगों के सैंपल लिये गये जिसमे से 6 लोग एंटीजन पॉजिटिव पाए गए है एमएमयू के जिला कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया नेगेटिव आने वाले सभी लोगों के rt-pcr सैंपल भी लिए गए हैं जो लैब को भेजे जाएंगे वही शाखा के मैनेजर द्वारा एनएमएमयू टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एन एम एम यू टीम में सचिन सक्सेना, राकेश कुमार,कावेरी शर्मा,सत्येंद्र कुमार उपस्थित रहे