यूपी में पत्रकारों को पेंशन और आवास सुविधाएं दे योगी सरकार-‘अशोक नवरत्न

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-पवन शर्मा
मथुरा: भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एसपीजीआई, लोहिया इंस्टीट्यूट, केजीएमसी मेडिकल कॉलेज लखनऊ आदि में प्रदेश के सभी पत्रकार एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क उपचार के लिए सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। पत्रकारों की आवास समस्या के निदान में विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद एवं नगर निगम की योजनाओं में आसान किस्तों पर भवन- भूखंड उपलब्ध कराने की भी आवश्यकता है। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, राज्य,जिला,तहसील स्तर के पत्रकारों को समान सुविधा देने की मांग भी की है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों जैसी सुविधा पेंशन,चिकित्सा और आवास आदि दिए जा रहे हैं | उन्होंने पत्र में लिखा है माननीय मुख्यमंत्री से उ प्र राज्य का समस्त पत्रकार जगत इस कोरोना काल में एक विशेष आस लगाए बैठा है और उम्मीद है कि उपरोक्त बिदुओं पर शीघ्र ही समुचित गति प्रदान करेंगे।