मंदिरों में चढ़ावे की करोड़ों की रकम से नीयत में आ रहा है खोट

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-पवन शर्मा
मथुरा : ब्रज के मंदिरों में करोड़ों-अरबों के चढ़ावे की रकम ने रिसीवरों की नीयत में भी खोट उत्पन्न कर दिया है और बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आ रहे हैं। ब्रज के कई मंदिरों से जुड़े रिसीवर अब निशाने पर हैं। आस्था एवं धर्म की नगरी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के चढ़ावे में मंदिर प्रबंधनों द्वारा किए जा रहे घोटालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंदिर मुकुट मुखारबिंद घोटाला सामने आने से पहले गोवर्धन के प्रमुख दानघाटी मंदिर में भी करोड़ों के घोटाले के आरोप में मंदिर के सहायक प्रबंधक जहां बीते करीब डेढ़ वर्ष से जेल की सींखचों में हैं। वहीं दूसरे अन्य मंदिरों में भी जांच की तलवार लटक रही है। मथुरा धर्म नगरी की पहचान श्री बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, बरसाना स्थित राधारानी मंदिर, कोकिलावन शनिदेव मंदिर, बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर के साथ ही गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर सहित अन्य धार्मिक मंदिरों की ख्याति देश विदेश में फैली हुई है। इसके चलते प्रतिवर्ष यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अरबों रूपए का चढ़ावा चढ़ाते हैं। इसके चलते सेवायतों के मध्य चढ़ावे की रकम को लेकर कानूनी जंग सड़क से लेकर न्यायालय तक छिड़ी हुई है। इसमें प्रमुख मंदिरों का विवाद निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट में चल रहे हैं।