डांस का सरताज सीजन-3 के दोनों ऑडिशन सम्पन्न
ऑडिशन में सेमि फाइनल के लिए 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया

आगरा-आरोही इवेंट्स के “डांस का सरताज“ सीजन-3 के ऑनलाइन ऑडिशन सम्पन्न हुए। आरोही इवेंट्स के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था ने आज दोनों दिन के ऑडिशन में से 40 बच्चों को सेमि फाइनल में एंट्री दी है, और इन सभी प्रतिभागियों में 19जी सितंबर को डांस का सरताज के ग्राण्ड फाइनल में जाने के लिए होगा मुकाबला। दोनों दिनों के ऑडिशन में आगरा, एटा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, ग्वालियर, धौलपुर, लखनऊ, कानपुर आदि शहर के प्रतिभागियों ने भाग लिया, चुने गए प्रतिभागियों का रिजल्ट उनकी वीडियो के साथ 17 सितंबर को आरोही इवेंट्स के पेज पर अपलोड कर दिया जाएगा व फ़ोन , मैसेज द्वारा जानकारी दे दी जाएगी। आगरा में लॉकडाउन के बाद यह पहला डांस कम्पटीशन हो रहा है। जिसके ऑडिशन ऑनलाइन संपन्न हुए है,और संस्था चुने गए प्रतिभागियों का सेमीफाइनल 19जी सितंबर को होटल में कर रही है। ग्राण्ड फिनाले में मुम्बई से डांस की दुनिया की नामचीन सेलेब्रिटीज उपस्थित होंगे जो संस्था 1 प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया को बताएगी, और इस आयोजन को पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न किया जाएगा।