केंद्र सरकार के किसान अध्यादेश के विरोध का निर्णय
भाकियू की महिला नेताओं का मथुरा आगमन पर स्वागत

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा : भारतीय किसान यूनियन (सुनील गुट) ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रही किसान विरोधी बिलों के विरोध में जन जागरण प्रारंभ कर दिया है। मथुरा आगमन पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शाखा रामवती का स्वागंत महिलाओं ने दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया। पगड़ी व साफा देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के का गांव रैपुरा जाट पर जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसान अध्यादेश लाया जा रहा है। इसके विरोध में मीटिंग व आंदोलन शुरू किए जाएंगे। इस मौके पर चौधरी रामवती सिंह, रेखा चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, गुंजन चौधरी, चौधरी ओंकार सिंह, हरि मोहन अग्रवाल, चौधरी लक्ष्मण सिंह, शैलेंद्र चाहर, चौधरी चंद्रपाल तेजवीर सिंह, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।