कुपोषण पर वार, बाह ब्लॉक में किया गया पोषाहार का वितरण
किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोलियों का वितरण किया गया

आगरा- राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आगरा जनपद के 2982 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकास खंड बाह के जरार के आंगनबाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार बांटा गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार वितरण के साथ गर्भवती, धात्री महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों को ऊपरी आहार और आयरन की गोली के सेवन के विषय में जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पुष्टाहार गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आंगनबाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को वीनिंग फूड दिया जाता है और नमकीन दलिया, मीठा दलिया, लड्डू प्रीमिक्स दिया जाता है। नमकीन दलिया से बच्चे के लिए खिचड़ी, तहरी, नमकीन, बिस्किट बनाकर खिलाया जा सकता है। हलुवा, कतली, खीर, मीठा पूहा, मीठा टिकिया, मीठी पूड़ी, लड्डू प्रीमिक्स से लड्डू बनाए जाते हैं। पुष्टाहार से बने व्यंजनों से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सारे पौष्टिक तत्व प्राप्त होते हैं। जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे और बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। गर्भवती महिला द्वारा पुष्ठाहार के सेवन से आयरन, कैल्शियम, विटामिन की कमी नहीं होती है।