सोरों तीर्थ आंदोलन के पोस्टकार्ड अभियान ने पकड़ी गति
प्रतिष्ठानों पर लेखन कार्य हेतु वितरित किए गए पोस्ट कार्ड रूपी मांग पत्र

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज/सोरो: प्राचीन एवं पवित्र स्थान सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित कराने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है।आज मंगलवार को 465 व्यापारियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पोस्ट कार्ड लेखन कार्य के लिए पोस्ट कार्ड का वितरण किया गया वही नगर के व्यापारियों में भी पोस्ट कार्ड लेखन कार्य के दौरान खासा उत्साह दिखाई दिया पोस्ट कार्ड वितरण के दौरान अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने बताया कि सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कराने के लिए अब तक 14564 पोस्ट कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे जा चुके हैं आज यह अभियान तीर्थ के मेन मार्केट में चलाया गया जहां पर 465 व्यवसाईयो के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर पोस्टकार्ड लेखन कार्य के लिए पोस्ट कार्डो का वितरण करा कर पोस्टकार्ड लिखे गए। 30 सितम्बर तक 21000 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लियागया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सोरों को तीर्थ स्थल घोषित न करके यहां के बाशिंदों A4ो खुद एक बडे आंदोलन के लिए विवश कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के विधानसभा चुनावों में तीर्थ स्थल का मुद्दा प्रमुख रूप से था। व्यवसाई सुनील तिवारी ने मांग की कि सरकार को सोरों को तीर्थ स्थल जल्द से जल्द घोषित कर विधानसभा चुनाव में किए गए अपने वादे को पूरा करना चाहिए देना चाहिए। आज पोस्ट कार्ड वितरण कार्य में सीताराम तिवारी, अभय राज मिश्रा, हिमांशु चौधरी ,सुखराम पंडित, कन्हैया ,सचिन महेरे ,हिमांशु आदि लोगों ने सहयोग किया।