श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड कासगंज के कार्यालय का हुआ उद्घाटन’
भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के बाद हुई रामलीला की रूपरेखा तैयार

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज : श्री रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने धूपड़ धर्मशाला में किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करके रामलीला कमेटी के द्वारा कार्यक्रमों को प्रारंभ करने के लिए रूपरेखा तैयार की। कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत वशिष्ट ने कहा कि रामलीला कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं नगर की जनता से सहयोग लेने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। कमेटी के महामंत्री राजकुमार सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष विवेक राजपूत को ही अध्यक्ष दुष्यंत वशिष्ठ द्वारा नामित किया गया। कार्यालय उद्घाटन में पुरोहित श्री ओम प्रकाश पाठक जी ने विधिवत पूजन कराया।
पूजन के पश्चात रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी रेलवे रोड स्थित गंगा चुंगी धर्मशाला में रामलीला कमेटी के भवन को देखने गए जहां पर अवैध कब्जा धारियों ने अपना ताला लगा %B खा है।यह भी तय हुआ कि शीघ्र प्रशासन से तत्काल कब्जा धारियों के कब्जे से उक्त भवन को मुक्त कराकर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक अखिलेश अग्रवाल सराफ, अजय अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, दुर्गेश माहेश्वरी, विवेक वशिष्ठ, वरुण माहेश्वरी, दीपक मिश्रा, केपी सिंह, शरद गुप्ता, राजू महेश्वरी, किशु वार्ष्णेय, सुशील दरगढ़, डॉ मनोज शर्मा, कुश विडला, दीपक मिश्रा, नरेश साहू, अमित बाबा, सुरेश मिश्रा, प्रखर बंसल, अमित माहेश्वरी, अभिषेक शर्मा, कुणाल शर्मा, सच्चिदानंद डांगरा, ऋषभ सक्सेना, दीपक वशिष्ठ, दुर्गेश माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, संजय माहेश्वरी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।