बेकाबू ट्रैक्टर−ट्रॉली की चपेट में आये बाइक सवार सहित 8 घायल

आगरा-राजपुर चुंगी के सौ फुटा रोड पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे बने एक खोखे में टक्कर मार दी है। ट्रैक्टर−ट्रॉली इतना बेकाबू था कि सामने आए एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया है। मंगलवार शाम राजपुर चुंगी क्षेत्र के सौ फुटा रोड पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बेकाबू हो गई। चालक के नियंत्रण खोने से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बने खोखे से जा टकराई। खोखे पर खड़े दुकानदार सहित सात लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली इतने पर भी नहीं संभल पाई। सामने से आ रहे बाइक सवार को भी उसने चपेट में ले लिया। हादसा होता देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। पास में खड़े ठेले वाले इधर उधर भागने लगे। घायलों की मदद के लिए भी लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।