फरियादियों की फरियाद सुनने पहॅुचे आलाधिकारी, निस्तारण के निर्देश

आगरा-कोरोना के कहर के चलते जिले में छह माह बाद एक छत के नीचे जन समस्याओं के संपूर्ण समाधान के लिए जनपद में मंगलवार से तहसील दिवस फिर शुरू हो गए। जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने खेरागढ़ तहसील में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फरियादी कम आए। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पुलिस, प्रशासनिक के अलावा विभागीय अधिकारियों को कोरोना से स्वयं का बचाव करते हुए जनता की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। विगत 17 मार्च को जिले में आखिरी बार तहसील दिवस आयोजित किया गया था। फिर देशव्यापी लॉकडाउन हो गया। तब से इनका आयोजन बंद था। मंगलवार को खेरागढ़ के अलावा एत्मादपुर, फतेहाबाद और बाह तहसील में पहली बार इनका आयोजन हुआ। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया शासन के आदेश पर 15 सितंबर से 15 दिसंबर तक सभी तहसीलों में जिला स्तरीय अधिकारियों का ड्यूटी रोस्टर जारी किया है। सदर तहसील की एसडीएम एम अरुनमौली ने बताया कि क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल है। तहसील क्षेत्र में मरीज ज्यादा हैं, इसलिए फिलहाल सदर क्षेत्र में तहसी A4 दिवस स्थगित रहेगा। उधर, किरावली तहसील भी कंटेनमेंट जोन में होने के कारण वहां मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित नहीं हो सका।