प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासों से सड़क नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-तोरन सिंह
मथुराः गोवर्धन क्षेत्र के गांव जानू मैं प्रधान प्रतिनिधि मोहन श्याम कौशिक के अथक प्रयासों से आज जानू से महरौली तक पुरानी जर्जर पड़ी हुई सड़क का पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ आपको बता दें लगभग 23 लाख रुपए की लागत से लगभग ढाई किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा पहले यह सड़क निर्माण का कार्य जिला पंचायत के अंतर्गत किया जाना था प्रधान प्रतिनिधि मोहन श्याम कौशिक के अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पुरानी जर्जर सड़क होने के कारण जानू से महरौली तक का मार्ग बरसात के मौसम में जलभराव समस्या से जूझता रहता था जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था सड़क निर्माण होने के बाद जानू से महरौली तक का आवागमन सुलभ हो जाएगा उन्होंने बताया कि सांसद हेमा मालिनी की संस्तुति के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी लगाकर आज निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर मोहन श्याम कौशिक प्रधान प्रतिनिधि जानू मदनो राजो हरि ओ% 4 प्रेमपाल सिब्बू सुरेश इत्यादि ग्राम वासी उपस्थित रहे।