पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट करणी सैनिकों ने की जांच की मांग
पीढ़ित सवर्ण समाज के पक्ष में क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर दिया ज्ञापन

आगरा-थाना मनसुखपुरा के गांव कयेडी मे एक सप्ताह पूर्व हुये झगडे व मार पीट के दौरान क्षेत्रीय पुलिस ने सवर्ण समाज पर एससी/एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने व निर्दोष सवर्णो के ऊपर लगी एससी-एसटी एक्ट की धाराओं को हटाने के लिये पुलिस प्रशासन से मांग की है। थानाध्यक्ष मनसुखपुरा को ज्ञापन देने के बाद मंगलवार को क्षेत्राधिकारी पिनाहट कार्यालय पहुंच कर मामले की निष्पक्ष जांच के लिये क्षेत्राधिकारी की अनुपस्थित मे पिनाहट थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर पाल सिह को लिखित ज्ञापन दिया उन्होंने पिनाहट थाना निरीक्षक को बताया कि यह पूरा मामला दो पक्षों मे लडाई झगडे को है। जिसे पूलिस ने एससी-एसटी से जोड़ दिया है। जिस सवर्ण परिवार पर ये धाराऐ लगी है। वह निर्दोष है इसलिये मामले की जांच कर निर्दोष को फंसने से बचाने का कार्य करें। वही करणी सेना के सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी पिनाहट से ज्ञा%A न के माध्यम से अबगत कराया और कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पीढ़ित सवर्ण समाज करने में समाज का साथ दें। इस दौरान अनुराग भदौरिया, सतेंद्र भदौरिया, कृष्णा भदौरिया, अजय तोमर, अंशुल तोमर, राम मोहन तोमर, श्याम सिंह, लवकुश तोमर, अमित भदौरिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।