जिले भर में चलेगा नशा मुक्ती अभियान, किया समिति का गठन

आगरा-मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों/संस्थाओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय नशा मुक्त अभियान समिति का गठन किया गया है। नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्व विद्यालय में छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों हेतु जागरूकता सृजन सम्बन्धी कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में यूथ क्लबों का गठन कराकर आपस में चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से नशा मुक्ति सम्बन्धी जागरूकता पैदा की जायेगी।
शैक्षणिक संस्थाओं के निकट नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने एवं नशीली दवाओं/ड्रग्स की अवैध बिक्री तथा अनैतिक उपयोग की रोकथाम की जायेगी। जन समुदाय में पहुँचना एवं नशा पीड़ितों की पहचान कर %E नके काउन्सिलिंग एवं उपचार हेतु पुनर्वासन केन्द्रों/अस्पतालों तक पहुँचाया जायेगा। नशा मुक्ति के पुनर्वासन केन्द्रों एवं अस्पतालों का नियमित भ्रमण कर अनुश्रवण किया जायेगा। सेवा प्रदाताओं के क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना तथा अभियान में सामुदायिक भागीदारी एवं जन सहयोग को अधिक से अधिक किया जायेगा। जनपद में अभियान के संचालन हेतु सोशल मीडिया रणनीति तैयार कर लागू किया जायेगा। अभियान से जुड़े सक्रिय स्वयं सेवियों की पहचान कर उन्हें समुदाय प्रेरक के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा। जनपद के हर क्षेत्र तक अभियान का प्रचार-प्रसार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा हस्ताक्षर अभियान क्रियान्वित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सभी सदस्य/अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें जो भी कार्य सौंपे गये हैं, उसका ठीक प्रकार से निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को शपथ भी दिलायी।