कोविड के चलते 176 दिन बाद लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस
डीएम, एसपी की देखरेख में फरियादियों की हुई कोविड 19 की जांच

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज : कोरोना वायरस के चलते आज 176 दिन बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन से पूर्व कोविड 19 की जांच कराई गई, तथा सोसल डिस्टेसिंग के तहत सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किये गये। सदर तहसील में 176 दिन बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसपी मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षा में संपंन हुआ।कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने वाले सभी फरियादियों की कोविड की जांच कराई गई।जांच के दौरान फरियादी चरन सिंह निवासी सेवर थाना ढोलनाए राजीव कुमार निवासी छावनी जोकि कोटेदार है। इसके अलावा तीसरा फरियादी शिवम गुप्ता निवासी गंजडुंडवारा की जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आई। साथ ही तीनो लोगों को कासगंज जिला अस्पताल में भेज दिया गया। साथ ही सैनिटाइजर के अलावा समाजिक दूरियो का भी विशेष ध्यान रखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समाधान के निर्देश दिये गये। हालांकि जिले की तीनो तहसीलों म% 7ं 176 दिन बाद से प्रारंभ हुए समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम रही।