किशोर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा
जेनर्म बस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों में मारी टक्कर, किशोर की मौत तीन घायल

बरसाना: गोवर्धन की ओर से आ रही एक जेनर्म बस ने दुकान के आगे खड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों में टक्कर मार दी जिससे एक किशोर की मृत्यु हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बरसाना मार्ग पर जाम लगा दिया जिसे काफी समझाने बुझाने पर नहीं खोलने के कारण पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको हटा दिया। थाना बरसाना अंतर्गत जरेला नगला चौराहे पर दुकान के आगे हाथिया निवासी श्री राम पुत्र फुवीराम एवं श्री राम का पुत्र नरेश, कृष्णा एवं पुत्री हरबती खड़े थे तभी गोवर्धन की ओर से आती एक बस ने उनमें टक्कर मार दी जिससे 14 वर्षीय कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई शेष तीनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बरसाना मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे क्षेत्रीय पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खुलवा दिया। जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा पीटा है । मौक A5 पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीचंद सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।