एससी एसटी एक्ट के बिरोध में करणी सेना ने थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

आगरा-थाना मनसुखपुरा के गांव कयेडी में दो पक्षों में झगडा व मार पीट के मामले को लेकर क्षेत्रीय पुलिस ने सवर्ण समाज पर बिना जांच के एससी एसटी एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की सूचना मिलने पर पीड़ित सवर्णो के पक्ष मे श्री राजपूत करनी सेना के पदाधिकारी थाना मनसुखपुरा पहुचे और मामले की निष्पक्ष जांच करने की थाना प्रभारी निरीक्षक से मांग की। इस दौरान सेना के पदाधिकारियों का कहना था कि गांव कयेडी में मारपीट का मामला हमारे संज्ञान में आया दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार थाना प्रभारी ने पीड़ित सवर्ण समाज पर एससी एसटी एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये श्री राजपूत करनी सेना के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से न्याय के लिये गुहार लगाई हैं। इस दौरान राजपूत करनी सेना के अनुराग भदौरिया, सतेंद्र भदौरिया, कृष्णा भदौरिया, अजय तोमर, अंशुल तोमर, राम मोहन तोमर, श्याम सिंह, लवकुश तोमर, अमित भदौरिया सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।