अपराधियों को संरक्षण देने में गांव के मदरसे की अहम भूमिका-अमित चौधरी
बच्चे की नृशंस हत्या को हिन्दू जागरण मंच ने बताया अमानवीय, किया शोक व्यक्त

आगरा-कस्बा एत्मादपुर क्षेत्र के गाँव धौर्रा में बीते दिनों हिन्दू समाज के बच्चे की नृशंस हत्या मामले में हिन्दू जागरण मंच के सैंकडों पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने उसके निज निवास पर पहुंचे। उक्त हत्याकांड़ की निंदा करते हुये अपनी अपनी शोक संबेदनायें व्यक्त की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा इा घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें कही ना कही थाना प्रभारी निरीक्षक का भी अहम रोल होने आशंका जताई। प्रदेश महामंत्री डा सुरेन्द्र भागौर ने कहा कि हिंदुओ पर अत्याचार की कहानी का अल्प विराम लगाने के लिये सभी हिंदू समाज को एकत्रित होना पडेगा नही आये दिन इस तरह की अमानवीय घटनायें घटित होती रहेगी। जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, जिला अध्यक्ष वीरांगना वाहिनी रेखा नागपाल जिला उपाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह जादौन ने पीड़ित परिवार से बात कर पुलिस द्वारा अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद % 0रने का वादा किया। साथ ही उनका कहना था कि गाँव के अन्दर जो भी अपराधिक गतिविधियों को स्थान मदरसा से मिलने का आरोप लगाते हुये मदरसा मे ताला डालने की बात भी कही। इस दौरान शोक संबेदनायें व्यक्त करने बालों में पंकज यादव, अंकित ठाकुर, अभिताभ आचार्य, पवन कांत रावत, भानू ठाकुर, व्रजेश बघेल, नरेश चौहान, नरेद पाल ,डी पी सिंह बघेल, योगी धाकरे, केशव देव त्यागी, राजू यादव, बादाम सिंह यादव, आदि अपार जन समूह के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।