आगरा
कोरोना का कहर जारी मिले 97 नये मरीज, एक की मौत

आगरा-ताजनगरी में मारुति एस्टेट की रहने वाली 48 वर्षीय मधुमेह रोगी महिला की शनिवार को मृत्यु हो गई। इसी के साथ जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 113 हो गई है। वहीं ताजनगरी में आज 97 नए मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3933 पहुंच गया है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मृतक रोगी को मधुमेह की पुरानी बीमारी थी। पॉजिटिव होने के बाद उनका हृदय रक्तचाप अनियंत्रित हो गया था। कोरोना संक्रमण के कारण फेफड़ों में निमोनिया बन गया था। शनिवार को उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 97 नए मरीज और मिले हैं। वहीं 3037 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 763 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 582 मरीज होम आईसोलेशन में भर्ती हैं। शनिवार तक 1,47,555 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।