आरटीओ द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल
बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड रही थी स्वास्थ्य विभाग की 14 एंबुलेंस

आगरा-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला संज्ञान में आया। कि जिले में बिना फिटनेस के स्वास्थ्य विभाग की 14 एंबुलेंस एक साल से सड़कों पर दौड़ रही थी। इस लापरवाही को आरटीओ विभाग ने संज्ञान में लेकर एंबुलेंस फिटनेस के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजा है। वहीं, पिछले दिनों आरटीओ विभाग ने नगर निगम को भी 100 वाहनों की फिटनेस न कराने को लेकर नोटिस भेजा था। सभी सरकारी विभागों के वाहनों की फिटनेस आरटीओ से कराई जा रही है। इसमें पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों ने अपने वाहनों की फिटनेस आरटीओ से करा ली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 14 एंबुलेंस की फिटनेस नहीं कराई है।
आरआई सुधीर वर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के यहां इन वाहनों के फिटनेस के लिए नोटिस भेजा गया है। वहीं एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की 14 एंबुलेंस की अभी तक फिटनेस नहीं कराई गई है। इसे लेकर नोटिस भेजा गया है। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठे कि स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते इन एंबुलेंस क 80 फिटनेस क्यों नहीं कराई ? आखिरकार विभाग मरीजों के जीवन के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहा था ? अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर क्या कार्यवाही होती हैं या नही ?