पुलिसकर्मी जयवीर परमार की पत्नी का जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा है इलाज

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -लक्ष्मण सिंह
आगरा-मौसम परिवर्तन होने से मनुष्य में कोई ना कोई बीमारी हो ही जाती है राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव राजोरा खुर्द के समाजसेवी जयवीर परमार की पत्नी विमलेश उम्र करीब 40 वर्ष आगरा के निजी अस्पताल में विगत चार दिनों से इलाज चल रहा है। हमारे संवाददाता लक्ष्मण सिंह कुशवाह पता लगा तो जीवन ज्योति अस्पताल जाकर पुलिस विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के परिजनों से जब मिले तो बीमार विमलेश के पति जयवीर परमार ने बताया कि जब मैंने अपनी पत्नी को पहले दिन भर्ती कराया तो मेरी पत्नी पर बैठने में बहुत कठिनाई हो रही थी किंतु आज मेरी पत्नी विमलेश को सुधारात्मक स्थिति मैं है। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टरों के समूह को मैं बार-बार धन्यवाद करता हूं के मेरी पत्नी को सुधारात्मक स्थिति में है। डॉ मनोज शर्मा हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक हैं उनके ही देखरेख में अन्य चिकित्सकों का समूह कार्य कर रहा है।