घरों में चोरी व लूट करने बालें गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

आगरा-जनपद में चोरी लूट हत्या डकैती और नकबजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम में लगी थाना न्यू आगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार व पुलिस अधीक्षक नगर रोहन पी बोत्रे के दिशा निर्देश पर काम कर रही न्यू आगरा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी योजनाबद्ध तरीके से चोरी लूट और डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देते थे थाना न्यू आगरा पुलिस की गिरफ्त में आने वाले आरोपी खंदौली का जगबीर, अलीगढ़ का चंद्रपाल, फतेहाबाद का मोनू, खंदौली का प्रमोद और फिरोजाबाद का प्रेमपाल है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग बंद घरों को रैकी कर उनको निशाना बनाते थे। गैस कटर से ताले तोड़कर नगदी और सोने चांदी और आभूषण चोरी कर लिया करते थे। पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों से कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल लिया है जिसमें जगबीर पर 11 मुकदमे, चंद्रपाल पर 9 मुकदमे, मोनू पर 11 मुकदमे, प्रमोद पर 10 मुकदमे और प्रेमपाल पर चार A4ुकदमे दर्ज हैं। इन आरोपियों से बरामदगी कि अगर बात करें तो पुलिस ने इनसे 181000 रूपये नगद, सोने चांदी के आभूषण, ताले काटने वाले गैस सिलेंडर, तमंचे और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।