कंगना रनौत के समर्थन में उतरी योगी यूथ बिग्रेड
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत का किया पुतला दहन

हाथरस/सासनी- कोतवाली चौराहे पर योगी यूथ बिग्रेड के ब्रज क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तोमर के नेतृत्व में शिवसेना पार्टी एवं उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत द्वारा लगातार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत निशाने पर है जिसको लेकर अब योगी यूथ बिग्रेड ने भी मोर्चा खोल दिया है आज जनपद हाथरस में तहसील सासनी कोतवाली चौराहे पर योगी यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना है कि जिस प्रकार महाराष्ट्र मे हिंदू विरोधी गतिविधिया लगातार बढ़ती जा रही है गत माह पूर्व पालघर मे साजिश के तहत साधुओ की हत्या हुई और आज देश की बेटी कंगना रनौत के साथ जो हरकत महाराष्ट्र सरकार कर रही है इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। साथ ही अजय तोमर ने कहा कि कंगना रनौत का घर तुड़वाने वाले पालघर के साधुओं के हत्यारों का घर कब तोड़ेंगे। जिस प% Dरकार कंगना रनौत का घर तोड़ा गया है उसी प्रकार देश में जहां कहीं भी शिवसेना के दफ्तर मिलेंगे उन्हें हमारे द्वारा तोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर ,कुलदीप राघव, धर्मेंद्र सोलंकी, संतोष तोमर, मुकेश शर्मा, मनोज गुप्ता, पंकज पालीवाल, उदयभानु प्रताप सिंह, रिंकू शर्मा, अमित शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।