बाल्मीक महापंचायत के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी नगर को दिया ज्ञापन

आगरा-वाल्मीक समाज के मृतक युवक को अपर नगरायुक्त द्वारा चोर कहे जाने को लेकर समूचे बाल्मीक समाज में नगर निगम के आलाधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये बाल्मीक महापंचायत के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन के माध्यम से अबगत कराया कि उक्त प्रकरण में अपर नगरायुक्त द्वारा मृतक युवक के परिजनों से माफी मांगे साथ ही मृतक परिवार को शासन स्तर पर आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान बाल्मीक महापंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत दिनों पूर्व थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर स्थित खत्ता घर पर समाज के युवक उमेश उर्फ सिद्वांत पुत्र मुन्नालाल निवासी नुनिहाई को कबाड़ा बीनते समय नगरनिगम की कूड़ा गाडी से टक्कर मार कर हत्या कर श्री कृष्णा हास्पीटल के पीछे पार्क की संड़क पर अमानवीय तरीके से रखवाया इस दौरान कार मे ही उस युवक की मौत हो गई। इस दोरान मृतक के परिजनों को अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गई शोर मचाया तो तुम लोगों को भी जान से मार देगें। इस प्रकरण के दोरान मौजूद अपर नगरायुक्त कॅुवर बहादुर िंसं A4 ने साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से अमानवीय कृत्य कराया गया था। जिससे समस्त बाल्मीक समाज में आक्रोश है। इस दौरान ज्ञापन देने बालों में गौरव बाल्मीक, चौ0 मान सिंह, बल्लो प्रसाद, झिल्लोराम, राकेश चौधरी, सोनू चौहान, दिलीप खरे, श्याम कुमार करूणेश, रामजी लाल बिद्यार्थी सहित कई बाल्मीक समाज के लोग मौजूद रहें।