प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में हुआ गर्भवती महिलाओं का चेकअप
महिला अस्पताल में पौस्टिक आहार के खानपान की दी गयी सलाह

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-पवन शर्मा
मथुरा- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 09 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग में पोषण दिवस मनाया गया, जिसमें मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया। अस्पताल में महिला चिकित्सकों ने गर्भवतियों का चेकअप किया जिसमे हीमोग्लोबिन की जांच, खून की जांच, शुगर के स्तर की जांच की और ब्लड प्रेशर व वजन लिया। उन्हे पोषक आहार आयरन, कैल्शियम टेबलेट, केला, बिस्किट, पालक, आदि दिया गया। अन्य पौष्टिक आहार के खानपान की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं की हर माह 9 सितंबर को स्वास्थ्य पोषण दिवस पर शुगर सीबीसी, डीडीआरसी, एचआईवी ,एलएफटी, आरएफपी अथवा पीपीजी, एनसी की जांच कराई जाती है। उन्हें आयरन कैल्शियम की टेबलेट अथवा खोज पुष्टाहार जैसे आयरन कैल्शियम, केला, बिस्किट दिए जाते हैं। आमतौर पर जब महिला गर्भवती होती है, तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे ही रक्तचाप, शुगर और हार्मोन रोगों से ग्रस्त हो जाती है। ऐसे में प्रयास होता है कि ग% 4्भवती महिला वह पोस्टिक आहार ले जिससे उसके गर्भ से स्वस्थ बच्चे का जन्म हो।
स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की जांच की सुविधाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मथुरा की डीसीपीएम पारुल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत उपलब्ध सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पतालों उप-जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र पर म उपलब्ध कराई वहां पहुंचकर महिलाएं अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच करा सकती हैं ।