पेट की भूख मिटाने के लिये दुकान से भीख मांगना भिखारी को पड़ा महंगा
भीख मांगने पर दुकानदार ने भिखारी को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

आगरा-पेट की भूख मिटाने को एक बुजुर्ग भिखारी को दुकान के आगे लोगों से भीख मांगना महँगा पड़ गया। जब दुकान स्वामी ने भिखारी को बुरी तरह से पीटा। दुकानदार भिखारी को पीटता रहा और वहाँ मौजूद लोग तमाशबीन की तरह यह नजारा देखते रहे। किसी ने भी दुकानदार को रोकने की जहमत नही उठाई। इस पूरे मामले का वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना का यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा पेट्रोल पंप के पास का है। यहाँ पर रिज़वान बिरयानी हाउस है जहाँ लोग बिरयानी खाने के लिए आते हैं। दोपहर में बिरयानी हाउस के पास एक बुजुर्ग भिखारी खड़ा होकर लोगों से भीख मांग रहा था तभी अचानक से रिज़वान बिरयानी हाउस के ऑनर रिज़वान बाहर निकले और भिखारी को जमकर पीटने लगे। लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिरकार रिज़वान ने इस बुजुर्ग भिखारी को इतनी बेरहमी से क्यों पीटा। इस दौरान लोगों ने रिजवान को रोकने की कोई कोशिश नही की बल्कि इस दृश्य का आनंद लेने लगे। %A स घटना से ऐसा लगता है कि लोगों की संवेदनाएं मर चुकी हो।