तीन पालियों के साथ शुरू होगी आज से विवि की परीक्षायें

आगरा-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा के पहले दिन 35 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। विवि 366 केन्द्रों पर परीक्षा कराएगा। कोरोना काल में हो रही परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है। विवि स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 11 सितंबर से करा रहा है। परीक्षा बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम के छात्रों की होगी। इसमें लगभग 98 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में 745 कॉलेजों के छात्र हैं। विवि की परीक्षा तीन पालियों में होगी। परीक्षा के संबंध में छात्रों के साथ-साथ केन्द्रों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक जोर कोरोना के संक्रमण से बचाव से जुड़े हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि विवि की परीक्षा से पूर्व ही सभी कॉलेजों के लॉगइन में प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए थे। किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र के चलते विवि स्तर से परेशानी नहीं हुई है। परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के ल A4ए जारी की गई गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।