कांग्रेस व रालोद के नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने से आया भूचाल
राजनीतिक विरोधियों को कोर्ट में घसीटेगी योगी सरकार

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-पवन शर्मा
मथुरा-योगी सरकार ने कांग्रेस, सपा, रालोद आंदोलन करने वाले नेताओं को अब सबक सिखाने की ठानी है। जो भी आंदोलन करेंगे, उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। अभी तक कांग्रेस और लोकदल के खिलाफ दो अभियोग पंजीकृत करवाए जा चुके हैं। इस आदेश से राजनीतिक दलों में भूचाल की स्थिति है। नगर मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में उपद्रव मचाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। होलीगेट चौराहा पर बीती रात्रि कैण्डल प्रदर्शन करने पर जिला युवक कांग्रेस के नेता यतेन्द्र मुकद्दम सहित 8 नामजद 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में होलीगेट चौकी प्रभारी संजुल पाण्डेय ने अभियोग दर्ज कराया है। होलीगेट पुलिस चौकी प्रभारी ने यतेन्द्र मुकद्दम, पवन चतुर्वेदी, गंगाराम, नीरज सनवार, राहुल, रूपेन्द्र, रितेश सनवार, मौहम्मद चांद एवं 20-25 लोगों के खिलाफ धारा 188,269,270 महामारी अधि. 3 एवं 5 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है। अभियोग दर्ज हो% 8े पर कांग्रेसी नेता यतेन्द्र मुकद्दम का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यक्रम के बारे में स्थानीय अभिसूचना ईकाइ (एलआईयू) को अवगत करा दिया था। यदि स्थानीय पुलिस को कोई आपत्ति थी तो वह मना कर सकती थी। मात्र 9 मिनट कैण्डिल जलाई थी। नगर मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को रालोद के जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनिया तथा उनके साथियों के खिलाफ प्रदर्शन तथा सरकारी कार्यों में बाधा डालने की रिर्पोट लिखाई है।