50 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
संचालित योजनाओं का उपलब्ध कराये फोटोग्राफ सहित पूर्ण विवरण-आयुक्त

आगरा-मंडलायुक्त अनिल कुमार ने रू0 50 करोड़ से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो योजनायें संचालित हैं, उनके फोटोग्राफ सहित पूर्ण विवरण उन्हें उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनायें, जो धनाभाव के कारण अनारम्भ है, उसके लिये आवश्यक पत्राचार किया जाय, जिससे धन आवंटन की कार्यवाही हो सकें। मुख्य अभियंता जल-निगम से अमृत योजना, जल जीवन योजना, मथुरा- सीवरेज योजना, गोबर्धन स्टोर्म वाटर ड्रेनेज एवं आगरा पेयजल आपूर्ति योजना की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन पुल का निर्माण रेलवे की कार्यवाही के उपरान्त प्रारम्भ होगा, उसके लिये डी0आर0एम0 से सम्पर्क कर शीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ करायी जाय। राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जसराना योजना का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जो भी ठेकेदारों कार्य में लापरवाही बरत रहें हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। आयुक्त ने कोविड-19 की रोकथाम के सम्बन्ध में ए0डी0 हेल्थ से कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए आई0सी0यू0 बेड बढ़ाने तथा आक्सीजन की सुचारू रूप से उपलब्धता कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि मण्डल के अन्य जनपदों में भी इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाय।