लेनदेन के मामले में हुआ हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

आगरा-थाना सिकदंरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में फायर स्टेशन के पास सात सितंबर की रात हुई हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वाला और हत्यारोपित दोनों जगदीशपुरा के रहने वाले हैं। हत्या के पीछे रुपये के लेनदेन का विवाद बताया गया है। जगदीशपुरा के आनंद नगर निवासी उत्तमचंद उर्फ पप्पू (53 वर्ष) सिकंदरा क्षेत्र में एक जूता फैक्ट्री में श्रमिक था। पुत्र प्रिंस ने बताया, पड़ोसी मुकेश, नारायण और जीतू सात सितंबर की शाम पिता को घर से लेकर गए थे । तीनों लोग रात को घर लौट आए। उसने पिता के बारे में पूछा तो कहने लगे कि लखनपुर में छोड़ आए हैं। अगले दिन सुबह तक पिता नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरु की। नारायण और जीतू भी उनके साथ उत्तमचंद को तलाशने का नाटक करते रहे। उसे सिकंदरा में लखनपुर गांव लेकर गए, लेकिन पता नहीं चला। स्वजन मंगलवार की देर रात को उत्तमचंद के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने सिकंदरा थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें सात सितंबर की रात हुई हत्या की जानकारी दी। स्वजन ने मृतक की पहचान उत्तमचंद के रूप में की। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया प्रिंस ने मुकेश, नारायण, जीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या में शामिल नामजद तीन लोगों के अलावा महेंद्र निवासी लखनपुर सिकंदरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि उत्तमंचद ने उससे कुछ रकम उधार ली थी। कई बार तकादा करने के बाद भी वह नहीं लौटा रहा था।