पंचतत्व में विलीन हुयें आगरा के बरिष्ठ पत्रकार अनूप जिंदल

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -लक्ष्मण सिंह
आगरा-ताजनगरी में पत्रकार समाज के बुधवार का दिन दुखद खबर को लेकर आया। जिले के पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोने की मुख्य भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनूप जिंदल ने बुधवार को दोपहर दो बजे जीवन की अंतिम साँस ली। वैश्य परिवार में जन्मे अनूप जिंदल जीवन भर पत्रकारिता के साथ साथ शहर के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों से भी जुड़े रहे। पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष, नेशनल चेम्बर के कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी, दैनिक दाता संदेश के ब्यूरो प्रमुख के पद का निर्वहन कर रहे थें। बताया जाता हैं कि जिंदल जी उदर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। जिसका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। अचानक से उनके निधन की खबर से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उसके बाद शहर के पत्रकारों ने श्री जिंदल के निवास पर जाकर शोक संवेदनायें व्यक्त कर आत्मशांति के ईश्वर से प्रार्थना की साथ परिजनों के साथ वरिष्ठ पत्रकार की अंतिम यात्रा में शामिल होकर ताजगंज मोक्षधाम में विधुत शवगृह पर उनके पार्थिक शरीर का दाह संस्कार कराया गया। इस दौरान उनके निधन पर जिले के सभी पत्रकारों ने गहरा शोक संवेदनायें व्यक्त की। इस दौरान लोक भारती के जिला ब्यूरो प्रमुख मुकेश चौहान ने कहा कि अनूप जिंदल जी का स्वभाव सरल था जिनके द्वारा पत्रकार समाज के लिये कई बार सराहनीय कार्य किये गये थे। साथ ही बताया कि कोई भी पत्रकार साथी किसी कारण नाराज हो जाता था उसे मनाने की जिंदल जी के पास अनोखी कला थी कि उनसे रूठना किसी के हित में नही था। इस महान व्यक्ति की क्षतिपूर्ति नही की जा सकती। महापौर नवीन जैन का कहना है कि आगरा के पत्रकार जगत के साथ साथ मेरी लिए व्यक्तिगत रूप से भी यह बहुत बड़ी क्षति है जिसको कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। ईश्वर से कामना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। इससे पूर्व ताजगंज स्थित मोक्षधाम पर श्री जिंदल के शरीर को मुखाग्नि दी गई। जहां आगरा के सांसद बघेल विधायक खंडेलवाल के साथ साथ शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।