घर से भागे प्रेमी युगल को आरपीएफ ने चैकिंग के दौरान पकड़ा

आगरा-आरपीएफ द्वारा आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों के सुरक्षा के लिये संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आरपीएफ टीम के अभियान क्रम में एक लड़का और एक लड़की संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थें। टीम द्वारा पूछताछ में पता चला कि वे दौनों घर से भाग कर आये जो आगरा से बाहर जाने की फिराक में थें कि इसी दौरान टीम द्वारा उनको अपने साथ आरपीएफ थाने पर लाकर पूरी जानकारी एकत्रित की इस दौरान लड़की ने अपना नाम हेमकंवर पुत्री किशनलाल निवासनी जसवंत नगर, खातीपुरा जयपुर (राज.) बताया। इस दौरान टीम द्वारा लडकी के पिता से मोबाइल पर संपर्क कर पूछने पर बताया कि अपनी पुत्री की गुमशुदी रिपोर्ट वैशाली नगर पुलिस थाने में दर्ज़ कराई हैं। उसके बाद थाना वैशाली एएसआई कमल सिंह से लड़की के सकुशल होने की बात की उसके बाद एएसआई आगरा कैंट पर उपस्थित हुए और उनको उक्त लड़की व लड़का नाम अरुण गोपालन निवासी महवा, दौसा (राज.) को सुपुर्द करने हेतु तहरीर देने पर समक्ष गवाहन उक्त प्रेमी युगल को अग्रिम कार्यवाही हेतु उपरोक्त राजस्थान पुलिस स्टॉफ को सकुशल सुपुर्द किया गया।