कंगना रनौत के विरोधियों को दिया जाएगा मुँहतोड़ जबाब-रोहित भदौरिया

मिशन इंडिया न्यूज़ क्राइम संवाददाता – जितेंद्र सिंह
आगरा-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित भदौरिया ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह ने आत्महत्या की उसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है। जांच में तमाम नई जानकारियां आ रहीं हैं। वहीं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौट ने सुशांत सिंह की आत्महत्या पर कई प्रश्न उठाये हैं। कंगना के उठाये प्रश्नों से शिव सेना नेता संजय राउत बौखला गए इसलिए वह कंगना के बारे में उल्टे सीधे बयान दे रहें हैं। संजय राउत ने कहा था कि अगर वह मुंबई आई तो घुसने नहीं दिया जाएगा। भारतदेश सभी भारतीयों का है वह किसी भी प्रदेश में कभी भी आ जा सकता है फिर संजय राउत ने ऐसा बयान क्यों दिया कि कंगना अगर मुंबई आई तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा। क्षत्रिय महासभा इसकी घोर निंदा करती है। संजय राउत के बयान को कंगना ने एक चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और 9 सितम्बर को मुंबई पहुंचने वाली हैं, मगर उससे पहले ही बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए कंगना के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, बीएमसी की ओर से बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण की तोड़फोड़ की कार्रवाई की है उनके दफ्तर को तोड़ने के लिए जेसीबी और हथौड़े के साथ बीएमसी की टीम पहुंची थी। क्षत्रिय महासभा ने खुले तौर पर कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार कंगना पर कार्यवाही कर रही है वह दुर्भाग्य पूर्ण है इसका मुंहतोड़ जबाब दिया जायेगा। कंगना रनैट मुंबई में हो रहे ड्रग्स के कारोबार के बारे इन खुल कर बोल रहीं हैं वैसे भी मुंबई में ड्रग्स के कारोबार पर रोक लगनी चाहिए और जो नेता या अभिनेता इसमें शामिल है उन्हें तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। क्षत्रिय महासभा खुलकर अभिनेत्री कंगना के समर्थन करती है और जो लोग उसका विरोध कर रहें हैं उन्हीं चुनौती देती है कि कंगना के अपमान अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा।