एसपी ट्रैफिक ने चेकिंग के दौरान दो बसों को किया सीज
चेकिंग में ड्यूटी स्थल पर गायब मिले ट्रैफिक पुलिस कर्मी

मथुरा : एसपी ट्रैफिक डॉ. कमल किशोर ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी चैक करने के लिए अचानक सड़क पर निकल पड़े। रास्ते में उन्हें कई जगह ट्रैफिक कर्मी नदारद मिले तो वहीं उन्होंने सड़कों पर चेकिंग भी की। इस दौरान उन्होंने दो डग्गामार बसों को सीज किया। अनुपस्थित मिले ट्रैफिक कर्मियों को लाइन भेजने की संस्तुति उन्होंने कप्तान से की है। एसपी ट्रैफिक के इस सख्त रुख के बाद ट्रैफिक कर्मियों में हड़कंप मच गया है । बताते चलें कि जब से एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने जनपद में ट्रेफिक कर्मियों के खिलाफ़ लगातार सड़कों पर निकल कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटीयां चेक करने का सिलसिला तेज कर दिया है। और जिसकी शिकायत मिलती है उसके खिलाफ भी कार्यवाही से कोई गुरेज नहीं करते बुधवार सुबह उन्होंने होली गेट, भरतपुर गेट, भूतेश्वर तिराहे, सिविल लाइन आदि जगह ड्यूटी चेक की। इस दौरान उन्हें कई जगह ट्रैफिक कर्मी अनुपस्थित मिले। यही नही कप्तान के ऑफिस पर भी ट्रैफिक कर्मी अनुपस्थित मिला। इस पर उन्होंने तुरंत ही इन ट्रेफिक कर्मियों की लाइन भेजने की संस्तुति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है। इस दौरान दो डग्गामार बसों को सीज किया।