राजमार्ग सहित क्षेत्र के विकास हेतु बसपा विधायक ने डीएम को दिया ज्ञापन

आगरा-विकासखंड बरौली अहीर की ग्राम पंचायत रोहता व नैनाना जाट क्षेत्र में बरसात की बजह से हो रहा जलभराव से क्षेत्रीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस जनसमस्या व जलभराव को लेकर ग्राम प्रधान नैनाना जाट के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नाले की बजह से हैं। हमने व रोहता प्रधान ने इस समस्या को देखते हुये सांसद व विधायक को पत्रों के माध्यम से अबगत कराया लेकिन जन प्रतिनिधियों द्वारा अभी तक कोई भी हल नही निकाला गया हैं। साथ ही बताया कि इस जलभराव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी हैं। इन जन समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व बसपा विधायक काली चरन सुमन अपने सहयोगियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र की दुर्दशा के मामले को लेकर जिलाधिकारी को प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखित पत्र सौंपा और मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर विकास कार्य कराये जाय ताकि जनता को कुछ हद तक राहत मिल सके। इस दौरान पूर्व बसपा विधायक ग्रामीण काली चरन सुमन ने बताया कि आज हम लोगों ने जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह को मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्र के निर्माण के लिये शिकायती पत्र दिया हैं। कि राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालियर रोड के दोनों साइड चौड़ा नाला बनाया जाय ताकि आम जनमानस को जलभराव से मुक्ती मिल सके।