बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी, शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

आगरा-थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम फायर स्टेशन के पास बीती रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सिकंदरा पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास में जुटी है। आसपास की फेक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि हत्यारों की भी पहचान की जा सके। जानकारी के लिये आपको बता दें कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि फायर स्टेशन लखनपुर गांव रोड पर बाइक सवारों ने युवक को गोली मार दी सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई मृतक की उम्र लगभग 40 साल है। छानवीन करने पर पुलिस को पता चला कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरा में चार युवकों के साथ-साथ जाते हुए देखा गया है।वही एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चारों में किसी बात पर विवाद हो रहा था। इंस्पेक्टर सिकंदरा अरबिंद कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है के आसपास के इलाके के लोगों से मृतक की पहचान कराने का एक प्रयास किया जा रहा है।